पंजाब उपचुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, बनाई रणनीति

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच(AAP) की आज बुधवार को एक अहम बैठक हुई। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में सीएम भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक मुख्यरूप से शामिल हुए। प्रत्येक गांव में जाकर कार्यकर्ता प्रचार करेंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से ढाई साल में जो काम किया गया है, उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। संदीप पाठक ने कहा कि जनता जो चाहती है, वह ही मांगे होती हैं और इश्यू होते हैं, उन्हीं को लेकर उनके बीच जाएंगे।

संदीप पाठक ने बताया कि लोगों तक पहुंचने के लिए पार्टी छोटी सभाओं का सहारा लेगी। इसके अलावा रोड शो आयोजित किए जाएंगे। आने वाले दिनों में सारा प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने साफ किया है कि इन चारों सीटों पर प्रचार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आएंगे। इस दौरान सारे हलकों के मुद्दों की सूची बनाई गई है। सारी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई सीट सरल या कठिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सारी पार्टियों को पहले मौका दिया जा चुका है।

बताते चले कि राज्य की चार विधानसभा हलकों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में 13 नवंबर को उप चुनाव होने हैं। हर पार्टी अपने दावपेच खेलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पार्टी बड़े चेहरे उतारने जा रही है। लेकिन इस बार देखना होगा कि जनता किस पर अपना विश्वास दिखाती है, और किसे विजय करती है।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च