JALANDHAR : बर्थडे पार्टी के दौरान आपस में भिड़े आप नेता, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/जालंधर)

JALANDHAR : जिला जालंधर शहर की हमेशा से ही लड़ाई झगड़े के लिए चर्चित रही पीपीआर मार्केट में देर रात भी लड़ाई झगड़े एक मामला सामने आया है। जिसमें यह जानकारी मिली है कि बीती रात दो आप नेताओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ गया कि एक पार्टी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे आप नेता एवं लेबर बोर्ड के मेंबर रमन बंटी की जमकर पिटाई कर दी । इस दौरान पीड़ित को कई गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेता एक इलाके के ही रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीपीआर के एक रेस्टोरेंट में देर रात एक नेता की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर नेता रमन बंटी की , दूसरे आप नेता से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी एक बड़े विवाद में बदल गई। इसी बीच एक आप नेता ने अपने साथियों के साथ मिलाकर दूसरे नेता रमन बंटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उनको लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद अब पीड़ित नेता रमन बंटी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

जालंधर पुलिस ने पकड़े जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 करीबी, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने रचा इतिहास, 25वीं बार जीती जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्रॉफी

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA