जालंधर में AAP नेता की सड़क हादसे में मौत, टिप्पर से टकराई थी कार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर शहर की राजनीति से जुडी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करतारपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में आम आदमी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जरनल सैक्रेटरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉक्टर महेंद्रजीत सिंह मरवाहा के रूप में हुई है।

यह हादसा करतारपुर के लिद्दड़ा गांव के पास हुआ। हादसे के वक्त मरवाहा अपनी आर्टिका कार में सवार होकर जालंधर से करतारपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान जब वह विधिपुर फाटक के सामने पहुंचे तो उनकी कार एक खड़े टिप्पर से टकरा गई। घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने महेंद्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि महेंद्र जीत सिंह मरवाहा, करतारपुर हलके से विधायक और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। मरवाहा को बलकार सिंह के राइट हैंड के तौर पर माना जाता था। इतना ही नहीं मंत्री के सभी कामकाज को भी यही देखते है।

Related posts

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज़, ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी बधाई

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच जालंधर कैंट में आर्मी ने निकाला फ्लैग मार्च, अनाउंसमेंट कर सहयोग करने के लिए की अपील

Default image

आदमपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया काबू, 5 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद