दिल्ली शराब घोटाले में बुरे फंसे आप कन्वीनर केजरीवाल, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/राजनीति)

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल 1 अप्रैल को केजरीवाल की ED की रिमांड खत्म हो रही थी। ED ने आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। ये केस कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। ED की ओर से ASG राजू और केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने पैरवी की।

वहीं कोर्ट में ED ने कहा कि केजरीवाल हमें कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो लगातार हमें गुमराह कर रहे हैें। इसलिए वे केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी कोर्ट में मौजूद रहीं। बता दें कि आज केजरीवाल की 4 दिन की रिमांड खत्म हो रही थी।

वहीं पेशी के लिए कोर्ट में आए केजरीवाल ने कोर्ट के बाहर मीडिया से कहा- ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है। बता दें कि आज केजरीवाल की 4 दिन की रिमांड खत्म हो रही थी।

बताते चलें कि इससे पहले गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को केजरीवाल को अदालत में पेश किया गया था। तब सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को हुई सुनवाई में रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी।

Related posts

संजीव अरोड़ा की भगवंत मान मंत्रिमंडल में Entry, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने दिलाई शपथ

बारिश से प्रदेश में भारी तबाही, CM सुक्खू ने प्रदेश में कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Breaking News : मोहाली से पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल गिरफ्तार, अकाली नेता मजीठिया की मोहाली कोर्ट में आज है पेशी