जालंधर उप-चुनाव : आप, कांग्रेस और शिअद के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज यानी (शुक्रवार) आखिरी दिन है। इसी कड़ी में कांग्रेस से उम्मीदवार सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी से मोहिंदर भगत और शिरोमणि अकाली दल से सुरजीत कौर ने अपना नामांकन भरा।

सबसे पहले सुबह 12 बजे मोहिंदर भगत ने हलका मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका। भगत के साथ प्रदेश हलका मंत्री हरपाल सिंह चीमा व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने पेपर फाइल करने से पहले अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। फिर उसके बाद सुरिंदर कौर ने अपना नामांकन भरा। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद रहे।

अकाली दल उम्मीदवार सुरजीत कौर ने भी आज अपना नामांकन भर दिया हैं। सुरजीत कौर के साथ वरिष्ठ अकाली नेत्री बीबी जगीर कौर मौजूद रही। बता दें कि 3 सदस्य कमेटी के गठन के बाद सुरजीत कौर का नाम फाइनल किया गया था। यह दो बार पार्षद भी रह चुकी हैं।

गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत, बीजेपी ने शीतल अंगुराल और शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर को मैदान में उतारा है।

Related posts

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा