आप और कांग्रेस मुस्लिम एवं दलित समाज को भाजपा के खिलाफ कर रहे गुमराह -अशोक सरीन हिक्की

भाजपा शासित राज्यो मे मुस्लिम समाज के लोग अमीर एवं अच्छी शिक्षा ले आत्मनिर्भर बन रहे-नासिर सलमानी

केवल हिंदू नही नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के शासन मे मुस्लिम एवं दलितों की तरक्की समेत रोजगार के रास्ते खुल रहे-अयूब खान

चुनाव खत्म होते ही संविधान पकड़ भाजपा के खिलाफ झूठ बोलने वाले कांग्रेस आप नेताओ के हाथों से संविधान भी गायब-सरताज अली

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /राजनीति)

जालंधर :(सतपाल शर्मा) वेस्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो की विशेष बैठक जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व मे हुई। इस बैठक मे पंजाब भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अयूब खान,पंजाब माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व सदस्य नासिर सलमानी,प्रदेश मिडिया इंचार्ज सरताज अली,राजन अंगूराल मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने वेस्ट विधानसभा के सभी प्रमुख मुस्लिम समाज के नेताओं का भाजपा मे शामिल होकर कार्यकर्ता बनकर भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए स्वागत कर धन्यवाद करते हुए कहा , राजनैतिक लाभ लेने के लिए गंदी एवं झूठा प्रचार कर आप और कांग्रेस मुस्लिम एवं दलित समाज को भाजपा के खिलाफ गुमराह कर रहे है। जिसको लेकर मुस्लिम समाज एवं दलित समाज जागरूक हो चुका है। विरोधी दलों के पास भाजपा के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नही है। इसीलिए कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन ने देश के मुस्लिम एवं दलित समाज को मिल रही आरक्षण जैसी सरकारी सुविधाओं को बंद करने और संविधान बदलने जैसे दर्जनों झूठ बोल लोकसभा चुनावों मे केवल वोट लेने के लिए प्रचार किया , जबकि नरेंद्र मोदी की संविधान पर विश्वास और प्रेम तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से पहले सविधान को नमन कर दिखा दिया। जिसको देख कर भाजपा विरोधी राजनैतिक दलो का दोहरी मानसिकता वाला झूठा चेहरा बेनकाब हुआ और हर भारत वासी के दिल मे मोदी के प्रति प्यार विश्वास पहले से ज़्यादा बढ़ गया है। इसी वजह से भारत की तरक्की से प्यार करने वाले हर मुस्लिम एवं दलित समाज के लोग भाजपा से जुड़कर मोदी का समर्थन कर देश को मजबूत करने के कार्य मे लग कर भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते है। इस अवसर पर प्रमुख मुस्लिम नेता नासिर सलमानी ने कहा हर राजनैतिक दल ने वोट बैंक की राजनीति के लिए सदैव मुस्लिम समाज का शोषण कर कभी हमे आर्थिक,सामाजिक एवं शिक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये। जबकि भाजपा शासित राज्यो मे मुस्लिम समाज के लोग अमीर एवं अच्छी शिक्षा लेकर आत्मनिर्भर बन रहे है। वही नौजवान मुस्लिम नेता अयूब खान ने कहा कई दशको तक कांग्रेस ने भाजपा को मुस्लिम विरोधी बता हमारे लोगो को गुमराह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के शासन मे केवल हिंदू नही मुस्लिम एवं दलितों की तरक्की और रोजगार के रास्ते खुल रहे है। जिसका सबूत गुजरात,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित राज्यों मे बढ़े-बढ़े कारोबारी अधिकारी बन रहे मुस्लिम एवं दलित समाज के लोग नौजवान है। इस बैठक के दौरान पंजाब भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के मीडिया इंचार्ज सरताज अली ने कहा की विपक्षी दलो ने मुसलमानों सहित दलित अल्पसंख्यक समाज के लोगो को आधारहीन नये-नये बड़े -बड़े झूठ बोलकर लालच देकर भाजपा के खिलाफ प्रचार कर खड़ा करने के भरपूर प्रयास किए , जिसको देश के अल्पसंख्यक समाज ने नकार दिया और भाजपा विरोधी दलो की सच्चाई भी सामने आ गयी। भारत के लोग देख रहे है कि चुनाव खत्म तो संविधान पकड़ भाजपा के खिलाफ झूठ बोलने वाले कांग्रेस एवं आप नेताओ के हाथों से संविधान की कापिया भी गायब हो गयी है। इस बैठक मे मुस्लिम समाज के लोगो ने विश्वास दिलाया की वेस्ट विधानसभा उपचुनाव मे मुस्लिम समाज खुलकर भाजपा का समर्थन कर अपने समाज को जागरूक कर झूठ बोलने वाले सभी भाजपा विरोधी दलो के खिलाफ खुलकर काम करेगा।इस मौके पर अनवर अली, मौलवी मोहम्मद इकराम अली,आजाद अहमद,अब्दुल क्यूम,मौहम्मद अनवर,मौवीन खान,गयूर सलमानी खान आदि शामिल हुए।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश