सेहरा बांध कर युवक पहुंचा पंचायत चुनाव के नामांकन भरने, बना आकर्षण का केंद्र

दोआबा न्यूज़लाईन

श्री मुक्तसर साहिब : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। इस दौरान राज्य भर में नामांकन दाखिल करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ताजा मामला श्री मुक्तसर साहिब से सामने आया है। जहां लंबी में गांव लालबाई से सरपंच के लिए नामांकन दाखिल करने आया एक युवक आकर्षण का केंद्र बना क्योंकि वह सेहरा पहन कर नामांकन पत्र भरने के लिए पंहुचा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए तेजिंदर सिंह ने कहा कि वह नामांकन पत्र भरने आया है। लेकिन उसे काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। दूल्हे को लाइन में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। दूल्हे ने कहा कि आज मेरी शादी है, लेकिन मै जनता की सेवा के लिए बारात को लेकर सीधे पत्र भरने के लिए आया हु। क्योंकि मै अपने गांव की नुहार को बदलना चाहता हूँ।

Related posts

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण

पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, 7 साल पुराने दुष्कर्म मामले में सुनाई गई सजा