जालंधर : इलाके में युवक बेचता है नशा, मोहल्लेवालों ने किया यह हाल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : महानगर में युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन की ओर से गड़ा इलाके में रेड की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सभी घरों में तलाशी ली गई। इस मौके पर जब मोहल्ला निवासियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से मोहल्ले का ही एक नौजवान नशा बेचता है। जिससे तंग आकर हम सभी मोहल्ला निवासियों ने मिलकर पुलिस को सूचना दी और उसे व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है।

जहां पुलिस की तरफ से एक नौजवान को हिरासत में लिया गया है। रेड के दौरान पुलिस प्रशासन का कहना है कि मोहल्ला निवासियों ने पुलिस थाने में दरखास्त दी थी कि गढ़ा मोहल्ले में कुछ नौजवान नशा करते हैं और फिर चौराहों पर खड़े हो जाते हैं। जिससे मोहल्ले के निवासी खासकर लड़कियों को काफी परेशानी होती है। इस दरखास्त के मद्देनजर यह करवाई की गई है।

Related posts

बर्ल्टन पार्क प्रोजेक्ट से बदलेगी जालंधर की दिशा और दशा : मोहिंदर भगत

DC ने पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

DPRO हाकम थापर ने डिप्टी डायरेक्टर सूचना एवं लोक संपर्क के तौर पर संभाला पदभार