जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर अनयंत्रित होकर पलटी देसी घी से भरी गाड़ी, बाल-बाल बचा ड्राइवर

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक छोटा हाथी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी सामान लेकर जा रही थी लेकिन सामने कुत्ता आने के कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और गाड़ी अनयंत्रित होकर पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच की। घटना के बाद हाईवे पर गाड़ी पलटने के कारण लंबा जाम लग गया, जिसको पुलिस पार्टी खुद वहां खड़े होकर निकलवा रही है। पुलिस का कहना है कि सूचना दे दी है जल्द दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को यहां से हटाया जायेगा और रोड क्लियर करवाया जा रहा था।

वहीं छोट्टा हाथी गाड़ी के चालक का कहना है कि हम गाड़ी में देसी घी से भरी पेटियां लेकर पटियाला सामान पहुंचाने जा रहे थे। तभी यहां अचानक हाईवे पर जाते हुए गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया और गाड़ी अनयंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी में लाखों का सामान है। लेकिन बड़ी बात यह है कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट के तहत कैबिनेट मंत्री भगत ने फोकल प्वाइंट में करोड़ों की लागत वाले ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष