जालंधर में फिर मिली गौ मांस से भरी गाड़ी, हिन्दू संगठनों में रोष

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : शहर में लगातार गौ मांस की गाड़िया हिंदू संगठनों द्वारा पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में जालंधर के पठानकोट चौक में देर शाम को तीन गाड़िया शक के आधार पर पकड़ी गई। हैरानी की बात है कि मौके पर गाड़ी चालक ने मछली और चिकन बताया लेकिन जब हिन्दू संगठनों ने तलाशी ली तो अंदर से गौ मांस बरामद हो गया। इसके बाद लोगों ने मौके पर जबरदस्त हंगामा किया। इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों में काफी रोष नजर आ रहा है। मौके पर थाना 8 की पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चले कि जिस गाड़ी में गौ मास मिला है, उस पर जम्मू कश्मीर की नंबर प्लेट लगी हुई है।

समाजसेवक गोरा ने बताया कि 40 डिब्बे मिल है, जिनमें गौ मांस है। हमें शर्मिदगी हो रही है कि हिन्दू संगठन अपने स्तर पर काम कर गाड़ियों को ट्रेस कर रहे है। प्रशासन पुरे तरिके से फेल नजर आ रह है। सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। हर हफ्ते गाड़िया पकड़ी जा रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं खत्म नहीं बढ़ती जा रही है। सूचना मिली थी कि लुधियाना से 3 गाड़िया गौ मास से भरे ट्रक की निकली है, जिसके बाद हम लुधियाना से ही इन गाड़ियों का पीछा कर रहे थे और जालंधर आकर इन गाड़ियों में रोका गया।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी