गोराया में नेशनल हाईवे पर देर रात पलटा सेब से लदा ट्रक, ड्राइवर बाल-बाल बचा

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर- दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोराया के पास एक सेब से भरा ट्रक अनयंत्रित होकर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार गोराया में देर रात सेब से लदा ट्रक टायर फटने के कारण अचानक सड़क पर पलट गया और काफी सेब सड़क पर बिखर गए। घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक नंबर जेके 08-Q-8112 श्रीनगर से सेब लेकर हरियाणा के भिवानी जा रहा था।

बताया जा रहा है कि गोरायां में हाईवे पर देर रात एक ढाबे के पास टायर फटने के कारण अचानक पलट गया। घटना के बाद आवाज सुनकर तुरंत ढाबे का मालिक और अन्य लोग आवाज मदद के लिए ट्रक के पास पहुंचे । उसके बाद ढाबा मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने पहले ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के बाद ट्रक पलटने की सूचना ट्रक मालिक और मंडी आढ़तियों को दे दी गई थी।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रोड पर बिखरी सेब की पेटियों और ट्रक का टायर बदल कर उसे रोड के बीच से हटाकर ट्रेफिक को सुचारु किया। पुलिस के मुताबिक ट्रक पलटने के बाद कुछ देर तक अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेफिक बाधित रहा, लेकिन बाद में हाईवे के दो लेने को चालू करवाया गया और फंसे हुए वाहनों को निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ है।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया