जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बच्ची घायल, बाल-बाल बचा कार चालक व्यापारी

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर का कपडा व्यापारी पंचर गाड़ी को साइड में खड़ी कर बदल रहा था टायर

जालंधर: जालंधर में बीती रात एक भयानक हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बीती देर रात एक साइड पर खड़ी कार को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार 4 बार पलटकर ट्रक के पीछे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार घायलों को अचानक राहगीरों की मदद से शीशे तोड़ कर कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ फरार बताया जा रहा है। ये घटना देर रात 12 बजे के बाद की है।

मिली जानकरी के अनुसार बीती रात जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर होटल मैरिटन के पास देर रात कार का टायर पंक्चर हो गया। इस कार में पीर बोदला बाजार का कपड़ा व्यापारी तरणबीर परिवार सहित लुधियाना स्थित अपने ससुराल से घर जालंधर लौट रहा था। इस दौरान कपड़ा व्यापारी की गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जब व्यापारी टायर बदलने के लिए स्टेपनी निकालने लगा तो उसने पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आता देखा। इसे देख घबराकर वो अचानक साइड पर हट गया, जबकि अपनी पत्नी जसलीन कौर और दो साल की बच्ची को नहीं उतार पाया। इतने में ट्रक ने सीधे कार में टक्कर मार दी। ट्रक में सरिया लदा हुआ था।

पीड़ित तरणबीर के बड़े भाई सिमर ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी 4 बार पलटकर ट्रक के पीछे जा गिरी। ट्रक में सरिया लदा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर महिला और उनकी दो साल की बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेयरपर्सन सुषमा बर्लिया का जन्मदिवस

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

लुधियाना में एक और कबड्‌डी खिलाडी की गोली मरकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम