जालंधर बस स्टैंड स्तिथ होटल संगम में लगी भयानक आग, बचाव कार्य जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा): बस स्टैंड नजदीक स्थित होटल संगम में आज सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आग की वजह से बिल्डिंग के शीशे टूट कर नीचे गिर रहे हैं। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग अभी भी होटल के अंदर लगी हुई बताई जा रही है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए होटल के मालिक साजन ने बताया कि कर्मचारी का फोन आया कि होटल में आग लग गई है। जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो होटल के अंदर आग की वजह से काफी नुकसान हो चुका था। उन्होंने बताया कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगी को लगभग आधे घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारण का कुछ पता नहीं लग पाया है, लेकिन देखने से शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि