जालंधर में देर रात एक फोटो स्टूडियो में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/करतारपुर)

जालंधर/करतारपुर: जालंधर के कस्बा करतारपुर में देर रात एक फोटो स्टूडियो में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। जानकरी के अनुसार इस आगजनी में स्टूडियो मालिक का लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। स्टूडियो से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग वहां नहीं पहुंचा तब तक आसपास के लोगों ने खुद भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस आगजनी में गनीमत यह रही कि यह हादसा रात को हुआ और तब दुकान पर कोई नहीं था। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गईं। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दुर्घटनाग्रस्त वालिया स्टूडियो के मालिक कुलदीप सिंह भी घटना के वक्त मौके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम जांच के बाद जल्द अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेगी। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा