जालंधर में देर रात एक फोटो स्टूडियो में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/करतारपुर)

जालंधर/करतारपुर: जालंधर के कस्बा करतारपुर में देर रात एक फोटो स्टूडियो में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। जानकरी के अनुसार इस आगजनी में स्टूडियो मालिक का लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। स्टूडियो से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग वहां नहीं पहुंचा तब तक आसपास के लोगों ने खुद भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस आगजनी में गनीमत यह रही कि यह हादसा रात को हुआ और तब दुकान पर कोई नहीं था। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गईं। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दुर्घटनाग्रस्त वालिया स्टूडियो के मालिक कुलदीप सिंह भी घटना के वक्त मौके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम जांच के बाद जल्द अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेगी। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर में घर के बाहर तेज रफ़्तार कार ने कुचला 2 वर्षीय मासूम, मुंडन के लिए जा रहा था परिवार

Daily Horoscope : आज किसी परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की करें पूजा

पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ने किया विरोध प्रदर्शन