लुधियाना में साइकिल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के विश्वकर्मा चौक गिल रोड पर सोनू साइकिल इंडस्ट्री में आज भयानक आग लग गई। हादसे में 2 मजदूरों की जलकर मौत हो गई, जो घटना के वक़्त फ़ैक्टरी में काम कर रहे थे। जबकि 3 अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि वहां काम कर रहे लोगों को अंदर से बाहर आने का मौका तक नहीं मिला।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक न तो आग के कारणों का पता चल पाया है और न ही अभी तक मृतकों की पहचान हो पाई है। अभी तक बस यह ही पता चल पाया है कि दोनों मृतक मजदूर प्रवासी थे। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री में न तो आग बुझाने के कोई इंतजाम थे और ना ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई प्रबंध था। वहीं पुरे मामले की जांच के बाद मालिक पर सख्त कार्रवाई कर उसे काबू कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फैक्ट्री में साइकिल के कवर और अन्य पार्ट्स का निर्माण किया जाता था। यह घटना श्रमिक सुरक्षा मानकों और बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन की ओर इशारा करती है, जिसकी गहन जांच की आवश्यकता है।

Related posts

पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बदले 53 DSP, देखें List…

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष