वेस्ट उपचुनाव को लेकर BJP उम्मीदवार शीतल अंगुराल के हक में सफल बैठक का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: वेस्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के हक में ज़ोरदार सफल बैठक का आयोजन मंडल 12 के वार्ड न 42 में किया गया। इसमें विशेष रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष केडी भंडारी, शक्ति केंद्र प्रभारी वरुण शर्मा, मंदीप बख्शी, किशन लाल शर्मा,आईटी सेल जिला अध्यक्ष दीपाली बागड़िया, मंडल 12 के अध्यक्ष राकेश राणा आदि उपस्थित हुए। बैठक को सफल बनाने में बूथ नंबर-42 के कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर केडी भंडारी ने कहा कि वेस्ट हल्के में गुंडागर्दी, भय और नशा तस्करी खत्म करने के लिए भाजपा को वोट दे।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वेस्ट हल्के के समझदार लोग आप सरकार की घटिया कार्यप्रणाली और कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा को पूरा समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वेस्ट हल्के के उपचुनाव में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी तथा पार्टी को आगामी चुनावों में विजय का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि जलांधर वेस्ट हल्के की महिलाएं झाड़ू को बिखेर कर कमल का बटन दबा कर आप सरकार को कड़ा जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि आप सरकार के झूठे वायदे जगज़ाहिर हैं तथा वेस्ट में भाजपा का मज़बूत जनादार विरोधियों की हार को पक्का कर रहा है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि