दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर में बीती देर रात एक पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मेहतपुर के गांव संगोवाल में एक कॉन्स्टेबल ने अपने कमरे में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रणजीत सिंह निवासी गांव संगोवाल, मेहतपुर जालंधर के रूप में हुई है।
मृतक कांस्टेबल रणजीत सिंह
जानकारी के अनुसार मृतक रणजीत पटियाला में पंजाब पुलिस की 5वीं कमांडो बटालियन में तैनात था । परिजनों के अनुसार आज सुबह जब रणजीत कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो फंदे से उसका शव लटका देख परिवार के पैरों तले जमीन निकल गई।
वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पाकर मेहितपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हांलाकि अभी यह सामने नहीं आया कि इस नोट क्या लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।