फगवाड़ा सिविल अस्पताल में मरीज पर तेजधार हथियारों से हमला, मारपीट मामले में अस्पताल में भर्ती था पीड़ित

दोआबा न्यूजलाइन

फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा के सिविल अस्पताल से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज पर कुछ नकाबपोश नौजवानों द्वारा सरेआम तेजधार हथियारों द्वारा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पर पहले ही कुछ नौजवानों द्वारा हमला किया गया था, जिसके बाद परिवार घायल मरीज को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया था, लेकिन हमलावरों ने फिर अस्पताल में आकर बिना किसी डर के पीड़ित पर हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान गांव बल्लालो के दयाल चंद के रूप में हुई है।

पीड़ित दयाल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह गांव पंडोरी में पूर्व सरपंच के घर से मोटर के पुर्जे लेने गया था, तभी वहां दो युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उसने बताया कि इस हमले का कारण सरपंच का चुनाव जीतना था। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं डाक्टरों के मुताबिक मारपीट से जुड़ा एक मामला आया था, पीड़ित का उन्होंने इलाज किया और संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। दोबारा हमला करने के मामले में भी 3 लोगों को पहले से दर्ज एफआईआर में नामजद करके शामिल करने के साथ-साथ कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट