पंजाब थाना बम कांड में आया नया मोड़, 3 आतंकी गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पंजाब के नवांशहर में थाना काठगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अंसार पुलिस चौकी पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ ​​युवी, जसकरण सिंह और हरजोत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस सबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा है कि पुलिस जल्द ही तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। वहीं, हैंड ग्रेनेड पहुंचाने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पंजाब पुलिस की अलग-अलग टीमें गश्त कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों को यह ग्रेनेड 28 नवंबर को जालंधर के पास एक डेड लेटर बॉक्स से मिला था। जिसके बाद 2 दिसंबर को एसबीएस नगर पुलिस चौकी पर उक्त ग्रेनेड फेंका गया।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल