जींद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस पर हमला, कार सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम

घटना के वक़्त यात्रियों से भरी थी बस

जींद: हरियाणा में एक हरियाणा रोडवेज की चलती बस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमले की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद से चंडीगढ़ जा रही यात्रियों से भरी चलती हरियाणा रोडवेज की बस नंबर HR56B0918 पर एक कार सवार व्यक्तियों ने हमला कर दिया।

दरअसल हमलावर एक सफेद बिना नंबर प्लेट की टिआगो कार में सवार थे, जिन्होंने पहले बस को ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने खतरा जान बस भगा ली। जिसके बाद कार सवारों ने चलती बस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। घटना की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस हमले में कार सवारों द्वारा फेंके गए ईंट- पथरों से बस के शीशे टूट गए और बस में बैठी कई सवारियां भी घायल हुई हैं। हमलावर कई किलोमीटर तक कार में बस का पीछा करते रहे, जिससे यात्रियों में डर का माहौल था। इस घटना की बस में सवार एक महिला ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना ली है। जिसमें महिला वीडियो में खुद घटना की सारी जानकारी दे रही है। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला सबके सामने आया है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची अगवा, CCTV में कैद आरोपी

हरियाणा के CM ने केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के साथ की बैठक, विभिन्न विषयों पर की चर्चा

जालंधर: प्रीत नगर में 5 वर्षीय मासूम से छेड़छाड़, मोहल्ले में हुआ भारी हंगामा