Jalandhar में सड़क पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब में बढ़ती गर्मी के चलते जगह -जगह से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना जालंधर के पॉश एरिया अर्बन स्टेट-1 से सामने आया है जहां एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लग पड़ी। लेकिन गनीमत यह रही कि गाड़ी सवार व्यक्ति गाड़ी से धुआं निकलता देख पहले ही बाहर आ गए थे।

वहीं कार में आग लगता देख तुरंत आसपास के लोगों ने उसे बुझाने कि कोशिश की और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक आग को बुझाया गया तब तक गाड़ी का काफी नुकसान हो चुका थ। बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जो गाड़ी से धुआं निकलता देख तुरंत गाड़ी से बाहर आ गए थे। फिलहाल आग लगने का कारण अत्यधिक गर्मी को ही माना जा रहा है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए 1.5 टन जब्त दवाओं को किया नष्ट

पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने चक्का जाम की दी चेतावनी

शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार