लुधियाना में एक कबाड़ के गोदाम में लगी भयानक आग, जलकर राख हुआ पूरा गोदाम

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से आगजनी का एक नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 7 बजे के करीब गिल मार्केट में एचडीएफसी बैंक वाली गली में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना गोदाम से भयानक धुआं निकलता देख किसी राहगीर ने तुरंत आसपास के लोगों को दी। मौके पर आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग देखते ही देखते काबू से बाहर हो गई और पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग लगने के कारण पूरा गोदाम राख में तब्दील हो गया है।

वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बढ़ती आग के कारण आसपास की इमारतों से लोगों को बाहर निकाला।

वहीं दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आग को बुझाने में करीब 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लग गई हैं। जिसके बाद कहीं जाकर आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

Related posts

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

बठिंडा में एक गद्दा फैक्टरी में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

पंजाब के युवक ने दिल्ली में किया Suicide, कमरे में फंदे से लटका मिला शव