जालंधर में तड़के सुबह धूं -धूं कर जला शराब का ठेका, कर्मचारी ने समय रहते बाहर निकलकर बचाई जान

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: महानगर के प्रताप बाग इलाके से तड़के सुबह आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के प्रताप बाग इलाके में तड़के सुबह 3 बजे के करीब एक शराब के ठेके में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी गर्मी से अंदर रखी कांच की शराब की बोतलें फटनी शुरू हो गईं और शराब की वजह से आग फैलना शुरू हो गई। बताया जा रह है कि ठेके में लगी भयानक आग में लाखों की महंगी शराब जल गई।

घटना के वक्त ठेके का सेल्समैन अंदर ही सो रहा था। गनीमत रही कि वक्त रहते हल्का दम घुटने की वजह से ठेके के सेल्समैन की आंख खुल गई और उसने अंदर हलकी आग देखी। जिसके बाद वह घबराकर आनन फानन में तुरंत शटर खोलकर बाहर आ गया। उसके बाद देखते-देखते पूरा ठेका आग की लपटों में घिर गया। बाहर आकर सेल्समैन ने इसकी सूचना ठेके के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी।

वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गईं। ठेके में लगी भयानक आग को काबू पाने में दमकल 4 गाड़ियां लग गईं। वहीं ठेके के अंदर शराब और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी, जिसकी वजह से फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की वजह से लगी है।

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार