जालंधर : इस इलाके में लगी भीषण आग, मचा हड़कप

दोआबा न्यूज़ लाइन

जालंधर : महानगर में सोढल रोड़ कोट बाबा दीप सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिस घर में आग लगी है, परिजनों का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

हालांकि कुछ लोगों द्वारा घर में सिलेंडर फटने का कहा जा रहा था, लेकिन परिवार द्वारा सिलेंडर फटने की पुष्टि नहीं की जा रही। घटना में घर की नीचे कमरे में भीषण आग लगी थी। वहीं स्थानीय महिला ने कहा कि घर की छत से उसने देखा कि एसी की तारों में आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने घर के सदस्यों को आग लगने की सूचना दी।

इस दौरान महिला ने कहा कि सिलेंडर फटने के बाद धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज के बाद लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचना देकर ट्रांसफार्मर को बंद करवा दिया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली विभाग को पहले भी आग लगने की सूचना के दौरान तारों को ऊपर करने के लिए कहा गया था। इलाका निवासियों का कहना है कि कई बार तारों को लेकर बिजली विभाग को कहा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं व्यक्ति ने कहा कि घटना के दौरान घर पर सदस्य मौजूद नहीं है। आग लगने की सूचना परिवारिक सदस्यों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है, वह परिवारिक सदस्य कश्मीर गए हुए है।

Related posts

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें

जालंधर में देर रात एनकाउंटर, गोली लगने से घायल गैंगस्टर काबू, पॉइंट 32 बोर पिस्टल बरामद

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें राशिफल