जालंधर : प्रेस्टो सेल्स नामक दुकान में लगी भीषण आग, शार्टसर्किट बना कारण

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) ज्यादा गर्मी होने की वजह से बिजली के उपकरणों में आग लग रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह 9 बजे बस्ती नो स्पोर्ट्स मार्किट में स्तिथ प्रेस्टो सेल्स नामक दुकान में आग लग गई। मौक़े पर दमकल विभाग ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि आस-पास बहुत सी दुकानें बनी हुई हैं। आग लगने के कारण पूरी बिल्डिंग जलकर राख हो गई। नुकसान के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फ़िलहाल जान का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं। दुकान में जिम और फिटनेस का सारा सामान मिलता हैं।

मिली जानकारी के दुकान के मालिक ने बताया कि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग लगी हैं। दुकान में AC का स्विच जैसे ही ऑन किया, वैसे ही आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रह रहा हैं। जिस समय आग लगी उस समय बिल्डिंग के ऊपर के फ्लोर में कोई नहीं था, जिसके कारण बचाव हो गया।

Related posts

जालंधर : विजिलेंस चीफ पर एक्शन के बाद जालंधर पहुंचे ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, दस्तावेजों को खंगाला

शाहकोट पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

जालंधर: 2 मंजिला कोठी में लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर राख