लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और उपलब्धियों को उजागर किया गया। वर्ष 2025 में महिला दिवस का थीम “Accelerate Action” रहा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् ‘शब्द गायन’ द्वारा पवित्र और आध्यात्मिक माहौल बनाया गया, जिसने सभी को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ उर्वशी अरोड़ा (सीएओ), गुलाब देवी अस्पताल दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद, स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम की विशेषता थीम उद्घाटन रही, जिसमें थीम “Accelerate Action” को विस्तार से समझाया गया। इसके बाद, इस विषय पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान, समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली महिला नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद, कोरियोग्राफी और माइम जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर विचार प्रस्तुत किए गए, जिसमें महिलाओं की उपलब्धियों, अधिकारों और चुनौतियों पर जोर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि को कृतज्ञता स्मृति चिह्न (टोकन ऑफ ग्रैटिट्यूड) भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। अंत में मुख्य अतिथि डॉ० उर्वशी अरोड़ा (सीएओ ), गुलाब देवी अस्पताल, कॉलेज के निदेशक शिव मोदगिल तथा कॉलेज की प्रधानाचार्या नेहा वासुदेव ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक शब्द कहे।

उसके पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, सहभागियों और आयोजन समिति के सभी सदस्मों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन था, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को समझने और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक प्रेरणा-दायक प्रयास भी था।

Related posts

DAVIET में PSCST, NCSTC और DST भारत सरकार के सहयोग से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

नकोदर पुलिस ने 262 नशीली गोलियों सहित 01 महिला को किया काबू

Jalandhar के लम्बा पिंड चौक के पास मिला अज्ञात शव, नशे की ओवरडोज बताई जा रही मौत की वजह