मानव सहयोग स्कूल में 23 नवंबर को ‘रंग मंच 2025’ का भव्य आयोजन

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल, जालंधर 23 नवंबर 2025 को अपने वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘रंग मंच’ का भव्य आयोजन करने जा रहा है। विद्यालय में उत्साह और रचनात्मकता का वातावरण है, जहाँ विद्यार्थी नृत्य, नाटक, संगीत और विविध कलात्मक प्रस्तुतियों की उत्कृष्ट तैयारी में जुटे हुए हैं। इस वर्ष का विषय ‘रंग मंच’ विद्यार्थियों की प्रतिभा, सांस्कृतिक विविधता और कला-सृजन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को विशेष रूप से उजागर करेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञ श्री सुधीर गेरा होंगे—जो तीन से अधिक दशकों के व्यापक वैश्विक अनुभव और विविध नेतृत्व भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में वे आई.ई.सी. इलेक्ट्रिक पावर लिमिटेड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि ‘रंग मंच’ विद्यार्थियों की मेहनत, आत्मविश्वास और सीखने की निरंतर यात्रा का एक भव्य उत्सव है। ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल तथा टीम भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करते हैं।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की