लुधियाना के सिविल अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक पैनल जमकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: लुधियाना शहर के सिविल अस्पताल में बीती रात भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के इलैक्ट्रिक पैनल में स्पार्किंग के कारण लगी है, जिसकी वजह से पूरा पैनल बुरी तरह से जल कर राख हो गया। आग की सूचना पाकर तुरंत अस्पताल के स्टाफ कर्मी व बिजली कर्मी मौके पर आ पुहंचे, जिन्होंने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद फिर कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने अस्पताल स्टाफ को दी। आग की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस आगजनी में पैनल जल जाने से ऑक्सीजन प्लांट भी कुछ देर बंद रहा। वहीं देर रात इलेक्ट्रिशनों ने वहां आकर मुआयना किया।

Related posts

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

बठिंडा में एक गद्दा फैक्टरी में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

पंजाब के युवक ने दिल्ली में किया Suicide, कमरे में फंदे से लटका मिला शव