जालंधर : शातिर महिला को कपड़े के शोरूम में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) गुरु तेग बहादुर नगर के पास कपड़े के शोरूम से महिला द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जीटीबी नगर गुरुद्वारे के पास स्थित कपड़े के शोरूम से महिला कपड़े लेकर फरार हो गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पैदल आई महिला ने हाथ में थैला पकड़ा हुआ है और कपड़े के शोरूम में आती है।

इस दौरान महिला कपड़े खरीदने के लिए देखती है। उक्त महिला थैले में से सामान निकालती है और अन्य पॉलिथिन में डाल लेती है। जिसके बाद दुकान की महिला कर्मी उसे कपड़ा दिखाने लगती है। जैसे ही महिला कपड़ा दिखाने के बाद अन्य ग्राहक के साथ बात करने लग जाती है। जिसके बाद उसे पीले रंग का कपड़े दिखाने के लिए कहने लगती है। इस दौरान शातिर महिला कुछ आगे जाती है और कपड़े देखने लग जाती है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला बड़ी चालाकी से थैले में कपड़े डाल लेती है और महिला सूट का पीस चुराने के दौरान दुकान मालिक की ओर देखने लगती है। जब महिला को लगा कि दुकानदार महिला ग्राहक में व्यस्त है तो वह जल्दी से सूट का पीस थैले में डालकर उसके बाद ऊपर पॉलिथिन रख देती है और थैले को बंद कर लेती है। वहीं दुकान मालिक ने इस मामले को लेकर पुलिस के कार्रवाई करते हुए शातिर महिला को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे