हाइवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

पंजाब : होशियारपुर-जालंधर-हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज दसूहा के सिविल अस्पताल में चल रहा है। हादसे के समय बस दसूहा से जालंधर की ओर आ रही थी।

जानकारी के मुताबिक यात्रियों के कहा कि घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस दौरान लोगो की चीख-पुकार शुरू हो गई। तभी आसपास के वाहनों में मौजूद लोगो ने जल्द यात्रियों को बाहर निकाला।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही होशियारपुर के अंतर्गत दसूहा थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत राहगीरों की मदद से सभी लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी