जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर के मॉडल टाउन में बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार कार सवार बिजली के खंभे को टक्कर मार कर फरार हो गया। इसके बाद बीते मंगलवार की शाम तक बिजली की सप्लाई बंद न होने के चलते एक श्रद्धालुओं से भरी बस लटकती तारों में फस गई। बस फसने के बाद कंडक्टर ने जब तारों को साइड करने के लिए बस के ऊपर चढ़ा तो वह बिजली की तारों में आ रहे करंट से झुलस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उक्त कंडक्टर को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

मौके पर पहुंचे थाना छह के जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मॉडल टाउन गोल मार्केट के नजदीक एक कार चालक द्वारा बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया है। इसके बाद वहां से गुजर रही एक श्रद्धालुओं से भरी बस तारों की चपेट में आ गई। पुलिस द्वारा आसपास का रास्ता बंद कर दिया गया है। बि

जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि सोमवार की रात को एक तेज रफ्तार कार चालक बिजली के खंभे को हिट करके चला गया। जब सुबह आकर देखा तो खंबा टूटा हुआ था और तार लटक रही थी। इसके बाद दुकानदारों द्वारा बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी कोई मुलाजिम ठीक करने नहीं आया। तभी इतना बड़ा हादसा देखने को मिला।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप