गुरुग्राम में एक सोसाइटी की 19वीं मंजिल से कूदकर 15 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड, मौत

दोआबा न्यूजलाइन

10वीं का छात्र था मृतक युवक

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी दुखभरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में एक रेसिडेंशियल सोसाइटी की 19वीं मंजिल से कूदकर 10वीं कक्षा के छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसके निचे गिरने का पता तब चला जब आवाज आई , जिसे सुनकर आसपास के लोग और सिक्योरिटी गार्ड तुरंत भागे। जिन्होंने खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा बच्चे को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक का नाम आश्मान था और वह प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पड़ता है।

तभी आनन -फानन में आसपास के लोग और बच्चे के परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया दिया। बच्चे के पास से कोई सुसाइड बरामद नहीं हुआ है।

वहीं बच्चे के पिता रविश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 15 की सुपर मार्केट में मैनेजर है। उसका 15 साल का बेटा आश्मान था, जो प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। हाल ही में उसका छमाही परीक्षा का परिणाम आया था। जिसमें उसके नंबर कम थे। जिसको लेकर वह परेशान था। मंगलवार रात को उन्होंने अपने बेटे से एग्जाम में कम नंबर आने का कारण पूछा था। इस कारण वह नाराज हो गया था और खाना खाकर बाहर निकल गया। जिसके थोड़ी देर बाद यह अनहोनी हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब 10:30 बजे से 11:15 बजे आश्मान खाना खाकर सीधे कमरे की बालकनी में आ गया। यहां उसने छलांग लगा दी। इसके बाद जोरदार आवाज आई।

Related posts

जींद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस पर हमला, कार सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम

हरियाणा के CM ने केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के साथ की बैठक, विभिन्न विषयों पर की चर्चा

अंबाला में धूं-धूं कर जला विशाल मेगा मार्ट, दमकल की दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी