पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब में PPS के 9 वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत किया गया है। जिसकी पंजाब सरकार द्वारा एक लिस्ट भी जारी की गई है। लिस्ट के अनुसार जालंधर के जॉइंट सीपी संदीप कुमार शर्मा को भी प्रमोट किया गया है। जॉइंट CP संदीप शर्मा 9 PPS अधिकारीयों को पंजाब कैडर आवंटित किया गया है। जिसकी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।

देखें LIst:-

संघ लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद अब पंजाब पुलिस में उत्साह का माहौल है। अब नए पदोन्नत IPS अधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों और विंग्स में उच्च जिम्मेदारियां संभालेंगे।

Related posts

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू