पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब में PPS के 9 वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत किया गया है। जिसकी पंजाब सरकार द्वारा एक लिस्ट भी जारी की गई है। लिस्ट के अनुसार जालंधर के जॉइंट सीपी संदीप कुमार शर्मा को भी प्रमोट किया गया है। जॉइंट CP संदीप शर्मा 9 PPS अधिकारीयों को पंजाब कैडर आवंटित किया गया है। जिसकी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।

देखें LIst:-

संघ लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद अब पंजाब पुलिस में उत्साह का माहौल है। अब नए पदोन्नत IPS अधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों और विंग्स में उच्च जिम्मेदारियां संभालेंगे।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि