मानव सहयोग स्कूल में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर /एजुकेशन )

जालंधर : मानव सहयोग स्कूल जालंधर द्वारा अपने प्रांगण में 75वां गणतांत्र दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति के गीत सांगीत के इलावा राष्ट्रीय एकता से जुडे लघु नाटकों का मंचन भी किया।

विद्यालय परिसर में कक्षा तीसरी से लेकर नौवी तक के विद्यार्थियों में 75वें गणतांत्र दिवस से जुडी एक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता भी करबाई गई। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और स्कूल के टीचर्स को 75वें गणतांत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार