7 लुटेरों ने युवक पर किया हमला, नकदी-दस्तावेज लूटे, प्राइवेट पार्ट्स पर कई वार किए

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर में काजी मंडी के पास लूट की वारदात सामने आई है जहां 7 लुटेरों ने एक मजदूर को लूट लिया। आरोपियों ने पीड़ित मजदूर को इतनी बुरी तरह पीटा कि देर रात उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित के प्राइवेट पार्ट्स पर कई बार हमला किया। उसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी थाना रामामंडी पुलिस को दे दी गई है।

पीड़ित मोनू के परिवार ने जानकारी देते हुए कहा कि मोनू के पिता की मौत हो चुकी है। मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाता है। मंगलवार को देर रात मोनू अपने काम से घर लौट रहा था। जब वह काजी मंडी के पास पहुंचा तो करीब सात अज्ञात लुटेरों ने हथियारों के बल पर मोनू को रोक लिया और मारपीट करने लगे। करीब पांच हजार रुपए मजदूरी और उसके दस्तावेज लूट ले गए। वहीं इस मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू करेगी ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

Related posts

जालंधर: 2 मंजिला कोठी में लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर राख

BJP महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष आरती राजपूत भारतीय नमो संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त

ड्रग हॉटस्पॉट लखनपाल में हुई बुलडोज़र कार्रबाई, अवैध निर्माण ध्वस्त, 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार