7 लुटेरों ने युवक पर किया हमला, नकदी-दस्तावेज लूटे, प्राइवेट पार्ट्स पर कई वार किए

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर में काजी मंडी के पास लूट की वारदात सामने आई है जहां 7 लुटेरों ने एक मजदूर को लूट लिया। आरोपियों ने पीड़ित मजदूर को इतनी बुरी तरह पीटा कि देर रात उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित के प्राइवेट पार्ट्स पर कई बार हमला किया। उसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी थाना रामामंडी पुलिस को दे दी गई है।

पीड़ित मोनू के परिवार ने जानकारी देते हुए कहा कि मोनू के पिता की मौत हो चुकी है। मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाता है। मंगलवार को देर रात मोनू अपने काम से घर लौट रहा था। जब वह काजी मंडी के पास पहुंचा तो करीब सात अज्ञात लुटेरों ने हथियारों के बल पर मोनू को रोक लिया और मारपीट करने लगे। करीब पांच हजार रुपए मजदूरी और उसके दस्तावेज लूट ले गए। वहीं इस मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू करेगी ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें