Northern Railway द्वारा मनाया गया 69 वां रेल सप्ताह

उत्कृष्ट सेवा के लिए 104 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

बेहतर कार्य निष्‍पादन के लिए फिरोजपुर मण्‍डल को प्रदान की गई अनेक शील्‍डें

दोआबा न्यूज़लाईन

देश: बोरीबंदर और ठाणे के बीच चली पहली रेलगाड़ी की स्मृति में भारतीय रेल प्रतिवर्ष रेल सप्ताह का आयोजन करती है। इस वर्ष उत्तर रेलवे द्वारा 69वां रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, अशोक कुमार वर्मा ने 23 जनवरी 2025 को राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्‍यपुरी नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रेलकर्मियों द्वारा उत्‍कृष्‍ट सेवा प्रदान करने हेतु पुरस्‍कृत किया तथा विभिन्‍न मण्‍डलों को उनके द्वारा विभिन्‍न क्षेत्र में बेहतर कार्य निष्‍पादन के लिए शील्‍डें प्रदान की।

इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक मोहित चन्द्र, विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उत्तर रेलवे के कर्मचारी, यूनियनों, एसोसिएशनों और फेडरेशनों के सदस्यगण, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा व उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं उपस्थित थीं।

समारोह की शुरूआत उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट सेवा करने वाले 104 रेलकर्मियों (अधिकारियों एवं कर्मचारियों) को पुरस्कृत करने के साथ हुई। फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी को विशिष्ट रेल सेवा (व्यक्तिगत) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्य-निष्पादन मानकों के आधार पर महाप्रबंधक द्वारा 54 रनिंग शील्डें प्रदान की गईं। फिरोजपुर मंडल को वाणिज्य, ट्रैक, डीजल शेड, लोको कार्यक्षमता, सुरक्षा, स्वच्छता आदि में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने प्रमुख कार्य-क्षेत्रों में उत्तर रेलवे की विभिन्न उपलब्धियों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने त्योहारों, महत्वपूर्ण निजी अवसरों तथा आवश्‍यक घरेलू कार्यों को भूल कर अपने कर्तव्य को वरीयता देते हुए उत्कृष्ट कार्यों का निर्वहन किया है।

परमदीप सिंह सैनी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
उत्तर रेलवे फिरोजपुर

Related posts

फिल्म ”इमरजेंसी” पर बवाल, पंजाब के बाद इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में भी फिल्म का विरोध

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी