जालंधर में 59.07 प्रतिशत हुई पोलिंग ,पोस्टल बैलट वाले मतदान के आंकड़े जुड़ने अभी बाकी

4 जून को होगी मतगणना

ज़िला चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं एंव चुनाव स्टाफ का जताया आभार

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /शहर )

जालंधर : लोक सभा हलका 04- जालंधर ( अ.ज.) के लिए शनिवार को मतदान का काम अमन- सुरक्षा के साथ पूरा हुआ। संसदीय हलके के लिए कुल 59.07 प्रतिशत पोलिंग हुई। इसमें पोस्टल बैलट मतों के आंकड़े जुड़ने अभी बाकी है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि लोक सभा हलका 04- जालंधर (अ.ज.) अधीन आते विधान सभा हलका फिल्लौर में 57.80 प्रतिशत, शाहकोट में 58.79 प्रतिशत, नकोदर में 58.40 प्रतिशत, करतारपुर में 57.98 प्रतिशत, जालंधर सैंट्रल में 56. 40 प्रतिशत, जालंधर वैस्ट में 64 प्रतिशत, जालंधर नार्थ में 62.10 प्रतिशत, जालंधर कैंट में 57. 95 प्रतिशत और हलका आदमपुर में 58. 50 प्रतिशत मतदान हुआ।

बता दे कि जालंधर लोक सभा हलके के लिए साल 2023 में हुए उप- चुनाव में 54 प्रतिशत पोलिंग हुई थी।

डा. अग्रवाल ने बताया कि मतगणना का काम 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए प्रशासन ने पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए है।

डिप्टी कमिशनर ने शांतिपूर्ण वोटिंग प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों, सुरक्षा दस्तों और लोगों का धन्यवाद भी किया।

Related posts

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day