नूरमहल में झंडे की रस्म अदा करते हुए 3 युवकों को लगा करंट, 1 की मौत

जठेरे मेले में झंडे की रस्म के दौरान हुआ हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर/धर्म)

जालंधर: जालंधर के नूरमहल कस्बे के गांव भंडाला हिम्मता में जठेरे मेले के दौरान झंडे की रस्म अदा कर रहे 3 युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय जगदीप सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव भंडाला हिम्मता के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवकों के नाम जसविंदर सिंह और अमरजीत सिंह निवासी नूरमहल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नूरमहल के गांव भंडाला हिम्मता में जठेरे स्थल पर धार्मिक आयोजन चल रहा था। जिसमें झंडे की रस्म अदा करने के लिए गांव के ही 3 युवक चढ़े। इस दौरान झंडे की बाइक 17 केवी हाई वोल्टेज मेन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके कारण तीनों युवक करंट लगने से झुलस गए। तीनों को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। जहां जग्गा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी 2 को डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नूरमहल के सिविल अस्पताल से उक्त युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। आज युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उसके परिवार के हवाले किया जाएगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश