दिल्ली के करोल बाग इलाके में गिरी 3 मंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोल बाग इलाके में आज सुबह एक 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। जिसके बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में कुछ लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्डिंग में लेबर काम करती थी और रहती भी यहीं थी। उनके अनुसार बिल्डिंग जर्जर हालत में थी।

जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर दिल्ली पुलिस कर्मियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुल 12 लोगों को बचा लिया है और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर थाने में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। सूचना के अनुसार करीब 25 वर्ग गज क्षेत्रफल की एक पुरानी इमारत ढह गई है।” उन्होंने कहा, “अभी तक 12 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान चला रही हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Related posts

दिल्ली की 9वीं सीएम बनी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ

PM मोदी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

राष्ट्रपति भवन में 5 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र