हथियार तस्करी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से लेकर आए थे हथियार

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहीम के तहत अमृतसर से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से आठ पिस्तौल, 17 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की गई हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है कि कही इनके तार बड़े गैंग से तो नहीं जुड़े है।

इस सबंधी जानकरी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी बडे़ आपराधिक गिरोह को साजो सामान मुहैया करवाते थे। अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि अभी तक उन्होंने किन गिरोहों को हथियार मुहैया करवाए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश से चल रहे हथियार तस्करी गिरोह पंजाब के कई जिलों में पकड़े गए है। वहीं, पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश में जहां यह हथियार बनते हैं, वहां पर दबिश भी दी थी। साथ ही कुछ लोगों को पकड़ा था। पुलिस जांच में यह साफ हुआ धा कि गिरोह पूरी तरह कंपनियों की तर्ज पर चल रहे है।

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहीम के तहत अमृतसर से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से आठ पिस्तौल, 17 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की गई हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है कि कही इनके तार बड़े गैंग से तो नहीं जुड़े है।

इस सबंधी जानकरी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी बडे़ आपराधिक गिरोह को साजो सामान मुहैया करवाते थे। अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि अभी तक उन्होंने किन गिरोहों को हथियार मुहैया करवाए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश से चल रहे हथियार तस्करी गिरोह पंजाब के कई जिलों में पकड़े गए है। वहीं, पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश में जहां यह हथियार बनते हैं, वहां पर दबिश भी दी थी। साथ ही कुछ लोगों को पकड़ा था। पुलिस जांच में यह साफ हुआ धा कि गिरोह पूरी तरह कंपनियों की तर्ज पर चल रहे है।

Related posts

गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर खूबसूरत फूलों से सजाया गया अमृतसर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन

त्योहारी सीजन के चलते अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने पहुंचे डीजीपी गौरव यादव

अजनाला दौरे के दौरान सुखबीर बादल के काफिले के साथ हादसा, आपस में टकराई 2 गाड़ियां और 1 बस