कपूरथला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, एक दिन का रिमांड मिला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई नशा विरोधी मुहीम के तहत कपूरथला पुलिस ने अमृतसर से 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान अमृतसर के गुरप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, वरिंदरजीत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस टीम हाईटेक नाका लगाकर आपराधिक तत्वों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक शेवरले कार नंबर पीबी-36- जे-7170 आती दिखाई दी। जिसके बाद शक के आधार पर कार को रोका गया कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उक्त युवकों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली। उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना ढिलवां पुलिस ने तीनों आरोपी नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी देते हुए एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया गया है। आरोपियों से सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ की जा रही है। ताकि बड़े खुलासे किये जायेगे।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू