कपूरथला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, एक दिन का रिमांड मिला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई नशा विरोधी मुहीम के तहत कपूरथला पुलिस ने अमृतसर से 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान अमृतसर के गुरप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, वरिंदरजीत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस टीम हाईटेक नाका लगाकर आपराधिक तत्वों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक शेवरले कार नंबर पीबी-36- जे-7170 आती दिखाई दी। जिसके बाद शक के आधार पर कार को रोका गया कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उक्त युवकों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली। उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना ढिलवां पुलिस ने तीनों आरोपी नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी देते हुए एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया गया है। आरोपियों से सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ की जा रही है। ताकि बड़े खुलासे किये जायेगे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश