2 पंजाब NCC बटालियन ने गणतन्त्र दिवस दिल्ली परेड में शामिल कैडेटों और उनके परिवारों को किया सम्मानित

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में 2 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा गणतन्त्र दिवस दिल्ली परेड में भाग लेने वाले 2 एनसीसी कैडेटों और उनके परिवार को बटालियन हेर्डक्वार्टर में पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर मनीष कुमार लायलपुर खालसा कॉलेज अपनी माँ के साथ और केडेट ऋषि अपने पिता सेना के आर्नरी कैप्टन कुलदीप सिंह के साथ सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। केडेट ऋषि ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल कॉलेज टांडा की छात्रा है ।

इस दौरान लेफ्टिनेन्ट डॉ. करणवीर सिंह लायलपुर खालसा कॉलेज ने बताया यह हमारे लिये बहुत हर्ष और गर्व का विषय है कि अंडर आफिसर मनीष कुमार ने पंजाब की सांस्कृतिक कला और उच्च इतिहास को भांगड़ा के रूप में प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अथितियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी ने बताया कैडेटों ने सात कैम्प लगाए और कई प्रतियोगिताओं की चयन प्रक्रिया को पार कर दिल्ली पहुंचे जो उनके लगातार प्रयास, लग्न, कर्मठता और दृढ़ निश्चय को दर्शाता है। दोनों ही कैडेटों ने जालन्धर और पंजाब का नाम ऊंचा किया हैं। राष्ट्र की सबसे पुरानी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन को उन पर गर्व हैं। अंडर आफिसर मनीष कुमार बडिंग गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले वर्ष भी गणतन्त्र दिवस दिल्ली के चार कैम्प लगाए लेकिन प्रतियोगिताओं में आगे चयन नहीं हुआ। इस वर्ष चयन और दिल्ली परेड मे भाग लेने पर उन्हें बेहद प्रसन्नता और गर्व हैं। मनीष की माँ जसवंत रानी पुरस्कार लेते हुए खुशी से रो पड़ी।

वहीं केडेट ऋषि गांव राजपुर टांडा की रहने वाली है जिन्होंने फ्लैग एरिया प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लिया। केडेट ऋषि के पिता ऑनररी कप्तान कुलदीप सिंह ने सम्मान लेते हुए कहा कि हम एनसीसी को कभी भूल नहीं सकते जिन्होंने बटा‌लियन में बुलाकर पुरस्कार से सम्मानित किय। सम्मान समारोह में लेफ्टिनेन्ट डॉ. करणवीर, सूबेदार मेजर गुलजार सिंह, केडेट और उनके परिवार शामिल रहें।

Related posts

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें

जालंधर में देर रात एनकाउंटर, गोली लगने से घायल गैंगस्टर काबू, पॉइंट 32 बोर पिस्टल बरामद

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें राशिफल