पॉश इलाके में दपंति से 25 तोले‎ सोना व लाखों की नकदी मामले में आरोपी‎ की CCTV फुटेज आई सामने, शहरवासी रहे सावधान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : लाजपत नगर में रिटायर्ड सरकारी टीचर दंपती से 25 तोला सोने के जेवर व कैश लूटने के मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, कुछ दिन पहले घर में पाइप ठीक करने के बहाने से 2 युवकों द्वारा घर में घुसकर चाय में दपंति को नशीली चीज देकर बेहोश करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया और करीब 4 लाख रुपए लेकर भागने का मामला था। वहीं इस मामले की शिकायत के बाद थाना की पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।

घर के आसपास व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त आरोपी कैद हो गया। कैमरों में आरोपी की तस्वीर बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में कैद हुआ कि उक्त आरोपी एक्टिवा पर सवार हो कर आया था। एक्टिवा पर लगी नंबर प्लेट की पुलिस ने जांच की तो वह भी फर्जी निकला है। कैमरे में कैद हुई नंबर प्लेट से लग रहा है, जैसे कि किसी ने हाथ से ही नंबर लिखा हो।

गौरतलब है कि 5 नवंबर को दोपहर के समय आरोपी पाइप लाइन लगाने और उसका निरीक्षण करने के बहाने घर में घुसा था। फिर उसने चाय पीने के बहाने दंपति की चाय में नशीली चीज पीला दी थी। जिससे उनके बेहोश होने के बाद शातिर घर से करीब 25 तोले गहने व 4 लाख कैश लेकर फरार हो गया था। एडिशनल एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि उक्त आरोपी से शहरवासी सावधान रहे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है।

Related posts

Jalandhar: मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, वजह जानने के लिए पढें खबर…

टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन