प्लेसमेंट कैंप के दौरान 22 उम्मीदवार हुए नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने शुक्रवार को ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप लगाया, जिसमें अलग-अलग कंपनियों ने 22 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शार्टलिस्ट किया। इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सरंगल ने बताया कि ब्यूरो के दफ़्तर में लगाए गए कैंप दौरान आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, फलिप्प कार्ट और आई- बेक्स वर्ल्ड कंपनियों ने शिरकत की और 41 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन कंपनियां ने इंटरव्यू उपरांत 22 उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किया।

डीसी सरंगल ने रोज़गार के ओर अधिक अवसरों के लिए युवाओं को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा समय- समय पर लगाए जाते प्लेसमेंट कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें