प्लेसमेंट कैंप के दौरान 22 उम्मीदवार हुए नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने शुक्रवार को ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप लगाया, जिसमें अलग-अलग कंपनियों ने 22 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शार्टलिस्ट किया। इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सरंगल ने बताया कि ब्यूरो के दफ़्तर में लगाए गए कैंप दौरान आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, फलिप्प कार्ट और आई- बेक्स वर्ल्ड कंपनियों ने शिरकत की और 41 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन कंपनियां ने इंटरव्यू उपरांत 22 उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किया।

डीसी सरंगल ने रोज़गार के ओर अधिक अवसरों के लिए युवाओं को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा समय- समय पर लगाए जाते प्लेसमेंट कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज किन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता : MLA रमन अरोड़ा

SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू