गांधी जयंती दिवस पर ड्राई-डे का उल्लंघन करने पर जालंधर जोन में किए 20 चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : उप-कमिश्नर (आबकारी) जालंधर जोन सुरिंदर गर्ग ने बताया कि 02 अक्तूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन ड्राई डे मनाया गया और इस दिन ड्राई डे के संबंध में आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि जालंधर जोन के अधीन आने वाले जिलों जालंधर, नवां शहर, कपूरथला, अमृतसर और पठानकोट में ड्राई डे का उल्लंघन करने वालों पर सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह, हनुवंत सिंह और नवजीत सिंह द्वारा गठित टीमों ने कार्यवाही करते 20 चालान काटे हैं और फटकार लगाई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

जालंधर: मकसूदां पुलिस ने 20 नशीली गोलियों सहित पकड़ा 1 नशा तस्कर

जालंधर : भारी पुलिस फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में DCP ऑपरेशनल का सर्च अभियान, वाहनों को किया जब्त

जालंधर : मॉडल हाउस में व्यक्ति ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला