गांधी जयंती दिवस पर ड्राई-डे का उल्लंघन करने पर जालंधर जोन में किए 20 चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : उप-कमिश्नर (आबकारी) जालंधर जोन सुरिंदर गर्ग ने बताया कि 02 अक्तूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन ड्राई डे मनाया गया और इस दिन ड्राई डे के संबंध में आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि जालंधर जोन के अधीन आने वाले जिलों जालंधर, नवां शहर, कपूरथला, अमृतसर और पठानकोट में ड्राई डे का उल्लंघन करने वालों पर सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह, हनुवंत सिंह और नवजीत सिंह द्वारा गठित टीमों ने कार्यवाही करते 20 चालान काटे हैं और फटकार लगाई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला