गांधी जयंती दिवस पर ड्राई-डे का उल्लंघन करने पर जालंधर जोन में किए 20 चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : उप-कमिश्नर (आबकारी) जालंधर जोन सुरिंदर गर्ग ने बताया कि 02 अक्तूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन ड्राई डे मनाया गया और इस दिन ड्राई डे के संबंध में आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि जालंधर जोन के अधीन आने वाले जिलों जालंधर, नवां शहर, कपूरथला, अमृतसर और पठानकोट में ड्राई डे का उल्लंघन करने वालों पर सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह, हनुवंत सिंह और नवजीत सिंह द्वारा गठित टीमों ने कार्यवाही करते 20 चालान काटे हैं और फटकार लगाई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज किन राशियों के भाग्य की चमकेगी तकदीर

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग