जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सेना के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

दोआबा न्यूज़लाईन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर के पास सेना के जवानों को कुछ हलचल दिखाई दी। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने यहां घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

इस एनकाउंटर के दौरान सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, 2 एके-47 और एक पिस्तौल भी बरामद की है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इस एनकाउंटर की जानकारी सेना के अधिकारियों ने सोशल मीडिया “X” पर पोस्ट शेयर कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। जिसमें इसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Related posts

Daily Horoscope : शुक्रवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 30000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निगम का सहायक नगर योजनाकार गिरफ्तार

जालंधर: नगर निगम परिसर में हंगामा, जानें क्या है मामला