जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सेना के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

दोआबा न्यूज़लाईन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर के पास सेना के जवानों को कुछ हलचल दिखाई दी। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने यहां घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

इस एनकाउंटर के दौरान सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, 2 एके-47 और एक पिस्तौल भी बरामद की है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इस एनकाउंटर की जानकारी सेना के अधिकारियों ने सोशल मीडिया “X” पर पोस्ट शेयर कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। जिसमें इसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Related posts

पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की HMV यूनिट ने एचएमवी कॉलेज में 2 घंटे दिया धरना

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया 1 भगोड़ा आरोपी

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित