पाकिस्तान में 2 टेररिस्ट अटैक, 12 लोगों की मौत और 7 आतंकी ढेर

दोआबा न्यूजलाइन

खैबर पख्तूनख्वा: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में 2 आतंकी हमले हुए हैं। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है औरजवाबी 7 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक आतंकी हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हुआ था। जबकि दूसरा हमला पंजाब प्रांत के चनाब नगर में अहमदी समुदाय के धार्मिक स्थल बेत-उल-महदी मस्जिद पर हुआ। बताया जा रहा है कि बेत-उल-महदी मस्जिद अहमदिया मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा केंद्र है, जिस पर हुए इस आतंकी हमले को धार्मिक भावनाओं पर हमला माना जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग स्कूल पर हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने किया है, जिसमें आतंकियों से मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 6 आतंकी ढेर हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मस्जिद पर हुए हमले में एक आतंकी को ढेर करने की सूचना है जबकि 2 शख्स की मौत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब मस्जिद पर अटैक हुआ तब लोग अंदर जुमे की नमाज पढ़ रहे थे।

जुमे की नमाज के दौरान बाहर हथियारों से लैस आतंकी मस्जिद में घुसने की कोशिश कर करने लगे तो बाहर खड़े वॉलंटियर्स उनसे भिड़ गए।
पहले गाली गलौज हुई और फिर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर ढेर हो गया और 2 वॉलंटियर्स घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related posts

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

जगराओं से बड़ी खबर, उभरते कबड्डी खिलाडी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह+त्या