पंजाब के इस इलाके में पकड़े गए 2 जासूस, जालंधर में भी दिखे 4 संदिग्ध

दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीते रविवार को मालेरकोटला पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूसों को काबू किया है। दोनों भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान के हाई कमीशन को भेज रहे थे। अब दोनों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अगर जालंधर की बात की जाए तो थ्री स्टार कॉलोनी में स्थित मंदिर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए हैं। इन्होंने मंदिर में पुजारी से खाना-पानी मांगा था। पुलिस को सूचना मिलते ही इलाके में जांच शुरू कर दी गई है।

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि सभी स्कूल-कॉलेज कल (12 मई) से खुल जाएंगे। लेकिन जो बार्डर से सटे जिले अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और पठानकोट के साथ बरनाला में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…