ऑपरेशन अखल के दौरान कुलगाम में शहीद हुए पंजाब के 2 जवान, 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

दोआबा न्यूजलाइन

कुलगाम/पंजाब: जम्मू-कश्मीर में लगातार कई दिनों से चल रहे ऑपरेशन अखल में आतंकियों के एनकाउंटर के दौरान पंजाब के 2 जवान शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम के अखल जंगल में 1 अगस्त से जारी इस ऑपरेशन में शुक्रवार को कुल चार जवान घायल हो गए थे लेकिन उनमें से 2 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई हैं। इसकी जानकारी शनिवार सुबह दी गई है।

शहीद जवानों के नाम लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह है। 26 वर्षीय सिपाही हरमिंदर सिंह फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के गांव बदीनपुर का रहने वाला है और 28 वर्षीय लांस नायक प्रीतपाल सिंह खन्ना के गांव मानूपुर का रहने वाला है, दोनों वीर जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

रक्षाबंधन से ठीक पहले आई इस खबर के मिलने के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रीतपाल सिंह की शादी को अभी सिर्फ 4 महीने ही हुए थे। उनकी पत्नी और परिवार राखी पर घर में खुशियां मनाने की उम्मीद कर रही थी। वहीं, हरमिंदर सिंह की मां और बहनें उनकी वापसी का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनके शहीद होने की खबर पहुंची।

बता दें कि ऑपरेशन अखल 1 अगस्त से जारी है। जिसका आज नौवां दिन है। इसमें 2 अगस्त को 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। जबकि अब तक 9 जवान घायल हो चुके हैं। इनमें से ही दो की मौत हुई है। 2 अगस्त की सुबह मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई थी। हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। जिसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और गोला-बारूद बरामद हुआ था। ऑपरेशन अखल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभी अखल जंगल में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

Related posts

पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल

महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, खत्म हुई PRTC और पनबस कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल

अपने गानों को लेकर मुश्किलों में फंसे 2 फेमस पंजाबी सिंगर, पंजाब महिला आयोग ने लिया सख्त एक्शन