लूटपाट करने वाले 2 स्नेचर गिरफ्तार, कई वारदातों में थे सक्रीय

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : लुधियाना जिले में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में पुलिस ने शहर में लूटपाट व छीना झपटी करने वाले 2 स्नेचरों को काबू किया है। पुलिस ने स्नेचरों से हथियार भी बरामद किए हैं। दोषी शहर में छीना झपटी व लूटपाट की वारदातों में काफी सक्रीय थे। दोषियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है, ताकि और भी कई खुलासे हो सके।

इस सबंधी जानकारी देते हुए एसीपी सुमित सूद ने बताया कि पुलिस टीम ने सोनू निवासी ज्वाहर नगर कैंप लुधियाना और रिश्व उर्फ लाडी निवासी ज्वाहर नगर कैंप लुधियाना को काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक लोहे की दात, एक्टिवा, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दोषियों पर पहले से ही विभिन्न थानों में मामला दर्ज हैं। जोकि फरार चल रहे थे। पुलिस टीमों ने दोनों दोषियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू